हेल्लो दोस्तों ,
आज मैं आपको एक ऐसे प्रश्न का उत्तर देने वाला हूँ जोकि अक्सर ही मुझसे हमारे बहुत से readers पूछते रहते हैं.
आज हम detail में discuss करने जा रहें है कि आप अपने WordPress blog या website का loading time कैसे कम से कम कर सकते हैं. इस पहले कि हम इस post में यह जाने कि आप loading time को कैसे कम कर सकते हैं, सबसे पहले आपको आपके blog के loading time को कम करने के पीछे का कारण पता होना चाहिए.
Loading Time कम से कम होना क्यों जरूरी है?
Loading time specifically उस time को खा जाएगा जब कोई user आपके URL को browser में enter करता है और enter press करता है और उसके बाद कितने समय के बाद आपका blog completely load होता है.
अब loading time को affect करने वाला दो broad factors होते हैं एक तो internal factors और एक external factors.
Internal factors जोकि जिस व्यक्ति का blog है उसके साथ जुड़े होते हैं. जैसे कि DNS response time, Server response time, caching आदि.
External Factors आपके visitor के साथ जुड़े होते हैं. जैसे कि user कि Internet connectivity speed.
अब external factors पर तो हमारा ज़ोर चलेगा नहीं तो हमारी कोशिश होती है कि हम internal factors के साथ maximum configurations करके अपने blog के loading time को जितना कम हो सके करें.
Loading Time SEO point of view से बहुत अधिक matter करता है क्योंकि सभी search engines loading time को ranking में एक महत्वपूर्ण factor के तौर पर मानते हैं. जिन sites का loading time बहुत कम होता है वो search engine results में higher rank करती हैं.
इसलिए आज मैं आपको केवल 5 methods के बारे में बताऊंगा जिनको आपको follow करने की ज़रुरत पड़ेगी.
इन methods को implement करने से पहले मैं आपको सुझाव दूंगा कि आप पहले अपने blog का loading time check कर लें. यदि आप नहीं जानते कि आप अपने blog का loading time global standard के हिसाब से कैसे check कर सकते हैं तो आप हमारा नीचे दिया गया article पढ़ लीजिये:
- Website Loading Time को test करने के लिए 3 free tools
अब आप नीचे दिए गए सभी methods को implement करने के बाद ही test दुबारा कीजिये और फरक देखिये.
WordPress website या Blog की loading speed को कम करने के Methods
1. DNS Provider और Web Hosting का सही चुनाव
आपको किसी ऐसे domain name provider का चुनाव करना चाहिए जिसका DNS (Domain Name Server) response time बहुत ही ज्यादा कम हो. क्योंकि domain name यदि आपके site के IP address पर point होने में ही इतना समय लगा देगा तो बाकी चीज़ो कि speed को improve करने का तो आप ख्याल ही छोड़ दीजिये. यह time 100 ms (mili seconds – एक second का दसवां हिस्सा) से भी कम हो बेहतर रहता है.
इसके बाद आपका domain नाम आपकी web hosting को point करता है. आपकी web hosting या कह लीजिये कि server का response time भी 200 ms से कम होना चाहिए.
यदि आप DNS response time और server response time कम से कम चाहते हैं तो आपको बढ़िया domain नाम provider और बढ़िया web hosting provider का चुनाव करना होगा.
बढ़िया domain नाम provider की suggestions:
- 5 Cheap and Best Domain Name Registrars -Hindi Me
बढ़िया web hosting के बारे में जानने के लिए नीचे दिया गया post पढ़िए:
- BlueHost Vs Hostgator Vs Dreamhost [Webhosting का Comparison]
2. सही Theme और Plugins का चुनाव
सही theme का चुनाव भी आपके blog की loading speed को बढ़ाने के लिए बहुत ज्यादा मायने रखता है. आपको आपके blog के लिए एक ऐसी theme का चुनाव करना चाहिए जोकि load होने में कम से कम समय लेती हो.
Theme के मामले में अगर आप मुझे सलाह मांगे तो फ्री themes में तो speed के मामले में WordPress की official twenty series themes बढ़िया है. Premium themes की बात करें तो Genesis और Divi theme मेरी recommendations हैं.
दूसरी बात plugins भी आपको ऐसे ही install करने चाहिए जोकि अपने function के दौरान अधिक समय न लेते हों. बहुत से ऐसे plugins है जोकि work तो बढ़िया करते हैं लेकिन आपके site के loading time को काफी बढ़ा देते हैं. तो आपको plugins का चुनाव भी बढ़िया ढंग से करना चाहिए.
3. Image Compression
क्या आप जानते हैं कि आपके blog के किसी भी page की loading time को बढ़ाने में images का 50% से भी ज्यादा योगदान होता है. Images और videos जैसे visual elements आपके blog की speed को काफी कम कर देते हैं. इसी कारण से आपको आपके blog में images को compress करके upload करना चाहिए.
लेकिन यदि आप एक-एक करके सभी images को compress करेंगे और फिर दुबारा से upload करेंगे तो आपका काफी समय waste होगा. इसके लिए मैं आपको एक plugin recommend करता हूँ.

यह plugin automatically आपकी images के सभी sizes को compress कर देता है जब आप उन्हें upload करते हैं और आपको इस बात कि ज़रा सी भी भनक नही लगती. इस plugin से आप अपने blog की सारी images की library को भी एक click में optimize कर सकते हैं.
इस plugin के साथ compress हुयी images के title या फिर alt text में भी कोई फरक नहीं पढता. ये मेरे favorite WordPress plugins में से भी एक है.
दूसरा plugin जो में recommend करूँगा वो हैं :Wp-Smush plugin.
4. Caching करना
Caching एक ऐसी चीज़ है जोकि आपके blog या loading time कम करने में सबसे ज्यादा योगदान देती है.
वैसे by default जब भी आपकी website पर आया reader आपके blog का कोई भी page या post open करता है तो उस particular post के पीछे की php scripts आपका server अपने resources को use करके process करता है और फिर आपके readers को display करता है. इस काम में कई बार काफी समय लग जाता है और आपके server पर load भी काफी बढ़ जाता है.
Caching से क्या होता है कि आपके WordPress blog के सारे pages और posts cached static HTML files के तौर पर आपके server पर store हो जाते हैं और जब भी कोई reader आपके website पर किसी भी post या page को open करता है तो उनको वही static HTML files serve की जाती है. इससे आपकी website की quality पर कोई भी फरक नहीं पड़ता लेकिन आपकी website का loading time काफी ज्यादा कम हो जाता है.
- Caching करने के लिए मेरा recommended plugin है: WP Super Cache

5. Scripts और Database को Minimal रखना
ऊपर बताई गयी सभी चीज़ों के इलावा आपको आपके blog के किसी भी page या post के load होने के दौरान load होने वाली scripts पर ध्यान देना होता है. कई scripts load होने में काफी ज्यादा समय लेती हैं और आपके blog के loading time को काफी ज्यादा बढ़ा देती हैं. Scripts को minify करने के लिए आप नीचे दिए गए plugin का use कर सकते हैं:

आपको आपके database को भी minimal रखना होता हैं. इसके लिए आप WP-Optimize plugin का use कर सकते हैं.
अब अपने blog के पहले के speed test results को अब के स्पीड test results के साथ compare कीजिये. मुझे आशा है कि इन results में आये फरक से आपके चेहरे पर ख़ुशी झलकेगी.
0 comments:
Post a Comment