हेललो दोस्तों मेरा नाम संजीव राज है , हम बात कर रहे हैं, दुनिया की सबसे बड़ी E-commerce कंपनी Amazon.com के बारे में जो कि आज के समय में दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे ज्यादा भरोसे वाली Online Shopping Website है|
जिसे Jeff Bezos ने शुरू किया था, आज के समय में Jeff Bezos दुनिया के सबसे Rich Persons में से एक हैं, उनकी Net Worth 125+ Billion Dollar है| Jeff ने amazon को शरू कर के Shopping करने का तरीका ही बदल दिया। Amazon कंपनी अमेरिका की है और इसका Head Office भी USA में ही है तो दोस्तों चलिए Amazon की Success Story को शरू से जानते हैं –
तो कहानी की शुरुआत होती है, जब 12 January,1964 में Mexico (USA) Jeff Bezos का जन्म हुआ था तो उनकी माँ 17 साल की थी और पढ़ाई करती थी और उनके पिता 18 महीने की कम उम्र में उनको और उनकी माँ को छोड़ कर चले गये और फिर कुछ दिनों तक उनकी माँ ने उनको अकेले ही पाला| जब Jeff 4 साल के हुए तो उनकी माँ ने मगुआल बेज़ोस नाम के आदमी से शादी कर ली, उस दिन के बाद उनका सरनेम Bezos हो गया।
0 comments:
Post a Comment