latest Post

YouTube Video में कोई भी म्यूजिक use करे। बिना Copyright Claim के।

यूट्यूब पर म्यूजिक यूज़ करे बिना कॉपीराइट क्लेम के - how to use music on youtube without copyright claim? 

नमस्कार दोस्तों ! GoHindiMe पे आपका फिर से स्वागत है । आज के इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने YouTube Video  पर किसी भी फिल्म का गाना या म्यूजिक उपयोग कर सकते है । Normally  अगर हम YouTube  पर विडियो अपलोड करते है तो अगर उसमे कही पर भी बॉलीवुड का या हॉलीवुड या म्यूजिक एल्बम का म्यूजिक और विडियो अगर उसमे मिक्स  Mix  है तो और हम  YouTube   पर अपलोड करते है तो YouTube  हमें मैसेज देता है कंटेंट आईडी मैच  Content Id Match  यानी वो हमें बताता है की ये Copyrighted  है और वो हमें ओनर Owner  का नाम दिखाता है । उस समय यूट्यूब  YouTube   आपको एक ऑप्शन देता है की आप Claim  करिये । अगर विडियो आपका है पर आप उस समय क्लेम  Claim  नही कर सकते क्योंकि उसके लिए आपको प्रूफ  Proof  दिखाना होगा और दूसरा ऑप्शन ये है की आप स्वीकार कर लीजिये की ये कंटेंट Content  मेरा नही है, फिर भी मैं इस विडियो को अपलोड करना चाहता हु । उस समय उस विडियो से जितना भी Revenue Earn होता है उसका पूरा इनकम ओनर  Income Owner  को मिल जाता है । इससे आपको कोई लाभ तो है नहीं।   चलिए आज जानते है की कैसे किसी म्यूजिक या विडियो को अपलोड करे बिना किसी  Copyrighted Claim  के ।

 अगर आप कोई भी म्यूजिक या विडियो अपलोड कर रहे हैं तो आपको DIrect Upload नहीं करना जब आपकी विडियो अपलोड हो जाती है तब आपको एडवांस सेटिंग  Advance Setting  के अंदर जाना है। वहा पर एक ऑप्शन  Option होता है  Licensed Copyright Ownership. उस समय डिफ़ॉल्ट Default   में  Standard Youtube License  सेलेक्ट  रहता है। इसका मतलब होता है की आप इस विडियो के कॉपीराइट ओनर  Copyright Owner  है और बिना परमिशन के कोई भी इस विडियो को या इसके म्यूजिक को उपयोग नहीं कर सकता और अगर कोई ऐसा करता है तो आप उस पर क्लेम कर सकते है। दूसरा ऑप्शन शो हो रहा होगा क्रिएटिव कॉमन  Creative Commin  तो इसका मतलब होता है की कोई भी इस विडियो को उपयोग कर सकता है बिना हमारे परमिशन के तो आप अगर अपने गाने में कोई कंटेंट  Content  उपयोग कर रहे हैं । आप जब पब्लिश करने वाले होते है उससे पहले आप एडवांस सेटिंग में जा कर  स्टैण्डर्ड लाइसेंस को अनसेलेक्ट करके क्रिएटिव कॉमन को सेलेक्ट करिये इससे कभी भी आपके विडियो पर कोई क्लेम नहीं होगा ।


ये पोस्ट आपको कैसा लगा, हमें कमेंट कर के बताये ! यदि आपको कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से समन्धित कोई Question  पूछना है तो निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपना Question  टाइप करे ।  आपके प्रश्नों के जवाब शीघ्र ही देने की कोशिश करेंगे |

 Tags- youtube music copyright claim, youtube music miranda lambert baggage claim, youtube music claim, music groups claim youtube ‘abuses’ copyright

About SharenPost

SharenPost
Recommended Posts × +

0 comments:

Post a Comment