latest Post

Apne Website Ki Speed Kaise Badhaye ?

हमारे दोस्त यही सोंचते है कि हमारी वेबसाइट जल्दी से खुल जाये और उसपर ज्यादा से ज्यादा ट्रेफिक आये लेकिन कुछ गलतियों कि वजह से वेबसाइट बहुत देर में खुल पाती है हम आपको बताते है कि वेबसाइट कि स्पीड कैसे बढ़ा सकते वेबसाइट में ज्यादा जावा स्क्रिप्ट का प्रयोग न करें अगर जावा स्क्रिप्ट डालना जरुरी है तो डाल सकते है लेकिन जहा तक हो सके जावा स्क्रिप्ट का प्रयोग कम से कम करे और अपनी वेबसाइट का CDN कर ले CDN कैसे करना है हम आपको बता रहे है
Website Ka CDN Kaise Karen
वैसे तो बहुत सारी वेबसाइट है जो CDN करती है लेकिन जिसका सभी प्रयोग करते है मै उसके बारे में बता रहा हूँ उसका नाम है cloudflare.com इससे CDN करना मई आपको बता रहा हूँ
1 सबसे पहले आपको Cloudflare.Com कि वेबसाइट पर जाना है और अपना ईमेल और पासवर्ड डालकर SIGN UP के बटन पर क्लिक कर देना है

2 अब जो पेज खुलेगा उसमे आपका ईमेल और पासवर्ड पहले से ही पड़ा मिलेगा उसमे आपको Create Account के बटन पर क्लिक कर देना है
 3 अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालकर Add Site के बटन पर क्लिक कर देना है 



4 अब जो पेज खुलेगा उसमे आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है


5 अब आपको फ्री वाला प्लान चुनके Confirm Plan के बटन पर क्लिक करना है

6 अब जो पेज खुलेगा उसपर Continew के बटन पर क्लिक करना है

7 अब जो पेज खुलेगा उसमे आपके दो सर्वर नेम दिया होगा उसी के सामने क्लाउड फ्लेयेर के दो सर्वर नेम दिया होगा उसको अपने डोमेन मनेजर में जाके अपने पुराने सर्वर नेम को हटा कर जो क्लाउड फ्लायेर के नेम सर्वर मिले है उनको डालकर सेव कर देना है 24 घंटे में नेम सर्वर अपडेट हो जाएगा तब आपके वेबसाइट कि स्पीड दो गुना हो जाएगी

ये ट्रिक आपको बहुत ही हेल्प फुल रही होगी

About SharenPost

SharenPost
Recommended Posts × +

0 comments:

Post a Comment