latest Post

Google Adsense की Best Ad Placement Guide जिससे ज़्यादा पैसे बनेंगे


जब कभी भी हम Google Adsense की CPC बढ़ाने की बात करते हैं, तब आपको एक आम word सुनने को मिलेगा, “AdSense Heatmap”. इस post में मैं आपको Adsense Heatmap क्या होता हैं और और आपको इसको इस्तेमाल कर adsense ads को अपने blog पर कोन कोन सी बढ़िया जगह पर लगा सकते है के बारे में बताउंगी.

Heatmap क्या हैं और इसके क्या फ़ायदे हैं

चलिए सबसे पहले बात हैं की Heatmap क्या होता हैं. Heatmap एक तरह का visual representation होता है जो आपको यह बताता है की visitors जो आपके site पर आ रहे है वो कहा click कर रहे है और सबसे ज़्यादा interaction कहा हैं. इसके बहुत सारे फायदे हैं
१. आप अपने ब्लॉग का layout design कर सकते हैं
२. आप अपने ads को कहा लगाना हैं, यह decide कर सकते हैं

Google Adsense advertisements को place करने के लिए Best Guide

Google AdSense की ads की placement करना एक tricky काम है और यदि आप अपनी ads को बढ़िया तरीके से लगायेंगे तो इससे आपकी website का traffic दो गुणा भी हो सकता है और इससे आपके readers भी annoy नहीं होंगे. आप थोड़ी सी बुद्धिमानी से अपनी Google AdSense की income को double कर सकते हैं.
जब भी आप अपने website पर ad लगाए, सबसे पहले यह तीन प्रश्न आपने आप से पूछे:
  • आपके readers आपकी site पर क्यों आये हैं?
  • आपका content ज्यादा important है या फिर advertisement?
  • ऐसी कौन सी जगह पर ad लगाई जाये कि जिससे आपके readers परेशान न हों?
आप ऐसा सोच सकते हैं कि मैं एक बढ़िया blog post लिख सकता हूँ और ज्यादा organic traffic प्राप्त कर सकता हूँ और better traffic का मतलब होगा बढ़िया income. पर दूसरे तरीके से सोचिये, ads को सही जगह पर place करना और अपने blog post की quality का भी ध्यान रखना. यदि आप ऐसा भी साथ में सोचेंगे तो आप दोनों चीज़ों में महारत हासिल करेंगे, Traffic में भी और income में भी.
हमने बहुत से discussion forums को visit किया और ये रही आपके लिए एक guide जिससे आप अपनी income को बढ़ा सकते हैं. सबसे पहले आप official Google AdSense placement image को देखिये जिसमें best blog AdSense ads की placement के बारे में बताया गया है जिससे आपके readers annoy भी नहीं होंगे.
आप देख सकते है की ज़यादातर ads above the fold, below the fold, sidebar में place किये गए हैं.
निचे आप official heatmap भी देख सकते हैं जिसमे orange color मतलब strongest और maximum clicks और yellow color मतलब weak और minimum clicks. Basically, जितना dark color उतना  बेहतरीन performance.

इसलिए कुछ बढ़िया places जहाँ पर आप ads place कर सकते हैं नीचे दी गयी हैं. (इनसे आप बढ़िया CTR प्राप्त कर सकते हैं)
  • अपने article में Top में ad को place करने से बढ़िया CTR मिल सकती है.
  • Above the fold
  • Sidebar Banner के तौर पर
  • Sidebar Video Unit के तौर पर
  • यदि आप केवल income के बारे में सोचते हैं तो आप AdSense के Ad links units को content के बीच में लगा सकते हैं.
  • अपनी website में search feature के लिए Google Search का प्रयोग करना एक बढ़िया idea है.
मैं फिर भी आपको इस हिसाब से ads को place करने के लिए कहूँगी जिससे कि आपके readers परेशान न हों. आपको पता ही होगा कि advertisements की जगह पर आपकी website पर यदि आप खाली white space रखते हैं तो आपकी site बढ़िया लगती है.

About SharenPost

SharenPost
Recommended Posts × +

0 comments:

Post a Comment