Even, यदि आप अपने product के साथ ready हैं, तो सबसे बड़ा challenge एक payment collection system को integrateकरने का होता है. हममे से ज़्यादातर लोग net-banking या direct deposit को as a payment option offer करके बहुत बड़ी ग़लती करते हैं, जोकि आखरी minute मे mind change करने वाली बात हो सकती है.
आज मैं आपको एक ऐसी service के बारे मे बात करे वाला उन को की हर्ष पिछले दो महीन से use कर रहें हैं.

हर्ष sir, ने Instamojo को March 2015 के around discover किया, और उन्हें यह जान कर हैरानी गुई कि book-selling इतनी आसान होती है. मैं आपको बता देना चाहता हूँ की अभी यह service सिर्फ India में available है, और वो users जोकि India के बहार रहते हैं उन्हें इसको enjoy करने के लिए कुछ समय ला इंतज़ार करना होगा.
चलिए आगे बढ़ते है हैं और इसके बारे में जानते हैं.
Instamojo क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Instamojo एक Bangalore-based company है, जोकि digital goods को sell करने को और online payment collect ki service deti hain. Instamojo आज के युग के Entrepreneurs, Solepreneurs और Freelancers के लिए अलग-अलग solutions offer करती है.
आसन शब्दों में आप इसे digital goods sell करने और payment collect करने के लिए use कर सकते हैं. सबसे बढ़िया बात इसके बारे में ये है कि इसके साथ शुरू करने के लिए आपको बस 5 minutes का time लगता है और अगले 5 minutes में आप अपना account activate कर सकते हैं.
कोई भी Indian एक bank account के साथ, आपने आप को Instamojo पर enroll कर सकता है, और online बेचना शुरू कर सकता है. Instamojo payment ka collection bhi करता है और digital goods की delivery की भी. किसी case में यदि आपको अपनी wordkshop या किसी इवेंट से बस payment collect करनी हो तो, आप इसके लिए भी Instamojo को use कर सकते हैं.
यह service bloggers और authors द्वारा उनकी eBooks sell करने, देसिग्नेर्स द्वारा उनके design sell करने, musicians द्वारा उनकी albums sell करने, photographers द्वारा उनकी photos sell करने, और किसी भी और चीज़ के लिए जोकि online deliver की जा सकती हो, उसके लिए useकिया जाता है.
Top Sellers, IAS, CAT, और दुसरे exams coaching materials को बेचने के लिए इस service का use करते हैं.
Instamojo ने सभी digital entrepreneurs का सबसे मुश्किल काम आसानी से बनाने का आसन काम शुरू किया है, और वो भी India को अपना geographical target मानकर. उन्होंने millions of Indians के लिए online commerce के काम को बहुत ही simplify कर दिया है, जोकि बस online बेचना चाहते हैं और payment पाना चाहते हैं.
मैंने इस बारे में complete steps share किये हैं कि आप कैसे अपनी eBook या कोई और product Instamojo पर बेचना शुरू कर सकते हैं. पर अभी के लिए, Instamojo के features पर एक नज़र डालते हैं:
Features: ऐसा इसमें क्या है जो इसके बारे में हमें जानना चाहिए ?
उनके द्वारा offer किये जाने वाले और बहुत से features हैं ज की online बेचना और payment collect करना आसान बना देते हैं.
तो क्या आप online बेचने के लये ready हैं या आपने PayPal को payment collection link के लिए चुना है?
Instamojo पर digital files बेचना कैसे शुरू करें ?
Even आपके पास अभी कोई बेचने के लिए product नहीं है, आप आगे बढ़ सके हैं औरेक Instamojo account बना सकते हैं. Account को बनाने के बाद आप realize करेंगे कि online बेचना कितना आसान है.
Morover, वो एक feature offer करते हैं जिसका नाम है Instapay है, जो कि आपको आपकी bank details के बिना payment collect करने कि इज़ाज़त देता है. इसे wallet feature के बिना Indian PayPal के alternative के रूप में सोचिये.
यहाँ मैं सारा process outline कर रहा हूँ जोकि आपको इसके साथ शुरू करने के लिए follow करना पड़ेगा.


Account activation process को finish करने के लिए, आपको अपने PAN card की scanned कॉपी upload करनी होगी, और अपने bank account की इन तीन details में से भी एक:
Tip: आप Instamojo की साईट Mobile Browser में भी open कर सकते हैं और pictures खीचने के लिए अपने mobile के camera को use कर सकते हैं. उनकी mobile साईट fully functional है.

Digital Goods या किसी और चीज़ के लिए payment link create कीजिये:
ये वो जगह है जहाँ आप payment link को configure करेंगे, जोकि किसी भी चीज़ की payment जो की आप Instamojo पर sell करते हैं, उसकी payment recieve करने में help करेगा. Create payment link पर click कीजिये और, available four options में से किसी एक को चुनिए.

मेरे case में मैं digital goods चुनता हूँ, क्योंकि इसे हम इससे अपनी exclusive affiliate marketing book sale करने वाले हैं.
मैं आपसे शर्त लगा सकता हूँ कि आप Instamojo की सिम्प्लिसिटी से हैरान रह जायेंगे जब बात आपकी eBook को sell करने की होगी. Moreover, वो SEO, (Social pay – यदि आप free में sell कर रहें हैं) को मिलाकर हर एक चीज़ का ध्यान रखते हैं.

किसी भी mistake करने के बारे में कोई चिंता न करें या कुछ भी perfect create करने की भी, क्योंकि आप हमेशा वापिस जा सकते हैं, और हर एक चीज़ description और pricing को मिलाकर edit कर सकते हैं.
आप live page की example यहाँ पर देख सकते हैं.
Instamojo Dashboard:

एक बार आप अपना product page live कर लें, उनका dashboard और app store explore करें. आप बहुत interesting चीज़ें find करेंगे, मैं आपको उनके app store से affiliate को enable करना highly recommend करता हूँ. ये आपके custmors या users को आपका product join करने और promote करने पर, affiliate commision कमाने में मदद करेगा. आप एक affiliate product को join करने के लिए एक example page देख सकते हैं.
Overall, आपके लिए, चाहे किसी और के लिए जिसे आप जानते हो, Instamojo online बेचना आसन बना देता है. यह payment collect करने के paperwork और दूसरी formalities से आपका बहुत सारा time save करता है.
आज के युग में इस तरह की companies ही हर्ष जैसे users को empower करती है ताकि वेह अपने products instantly sell कर सकें. मैं उस समय का इंतज़ार कर रहन हूँ जब वह अपनी geographical boundaries India से Worldwide expand करें, क्योंकि ऐसा कदम इस company को Global Online Commerce के लिए game changer बना देगा.
क्या आपने कभी Instamojo try किया है? Comment Section मेर अपना review और experience मेरे साथ share कीजिये. मुझे बताएं कि आप Instamojo के साथ क्या बेच रहें हैं? यदि आपको लगता है कि दूसरो बको भी इसके साथ benefit हैं तो उनके साथ भी ये article share कीजिये
0 comments:
Post a Comment