latest Post

Change Admin Url For Auto Index Script हिंदी में

हमारी वेबसाइट पर आपका स्वागत है आप लोगो ने ये देखा होगा कि बहुत से लोग वेबसाइट बनाते है लेकिन उसका Admin URL नहीं बदल पाते है इसलिए उनका Admin Pannel आसानी से कोई भी ओपन कर लेता है और वो आपका User Name और Password किसी तरह से हैक करके वो आपके वेबसाइट के साथ छेड़ छाड़ कर देता है और कभी कभी आपकी वेबसाइट का सारा डाटा मिटा देता है जिससे आपको बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है आप बहुत मेहनत करके डाटा डालते है उसको अगर कोई डिलीट कर देता है तो आपको बहुत परेशानी होती है भविष्य में ऐसी परेशानी न हो इसके लिए आपको अपनी वेबसाइट का Admin URL बदल लेना चाहिए अगर आपको एडमिन यूआरएल बदलना है और आपको बदलना नहीं आता है तो हम आपको बता रहे है कि आपको कैसे बदलना है
1:- सबसे पहले आपको अपना Cpanel ओपन करना है उसके बाद आपको अपने फाइल मेनेजर को ओपन करना है
2:- फाइल मेनेजर को ओपन करने के बाद आपको PUBLIC_HTML पर क्लिक करना है उसके बाद आपको एडमिन के नाम का फोल्डर दिखेगा जैसे आपका एडमिन पैनेल इस तरह से ओपन होता है allhelp.info/myadmin तो आपको myadmin का फोल्डर दिखेगा उसको ओपन करना है उअसमे आपको includes का फोल्डर दिखेगा उसको ओपन करना है उसके बाद आपको admin-config.php को एडिट करना है उसमे जहा पर भी myadmin लिखा मिले उसको रिनेम करना है जैसे आप अपना यूआरएल यह akadmin रखना चाहते है तो जहा पर भी myadmin लिखा मिले उसको रिनेम करके akadmin कर देना है यह आपको 3 जगह पर डालकर रिनेम करना है और उस फाइल को सेव कर देना है
3:- अब आपको फिर से public_html पर क्लिक करना है और जो फोल्डर आपके एडमिन के यूआरएल का फोल्डर है myadmin उसको रिनेम करना है जो नाम आपने admin-congig.php में डाला था वही (akadmin) नाम आपको डालकर रिनेम करदेना है अब आपका एडमिन यूआरएल कहेंगे हो चूका है

ये हमारा पोस्ट आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताये हो सके तो हमारी वेबसाइट को अपने दोस्तों को भी शेयर कर दे पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद

About SharenPost

SharenPost
Recommended Posts × +

0 comments:

Post a Comment