आप सब को पता ही है कि वेबसाइट बनाने के लिए होस्टिंग कि जरूरत पड़ती है और उसको खरीदना पड़ता है जैसे bigrock, godaddy, hostgator इन वेबसाइट से लेना पड़ता है अगर आप फ्री में होस्टिंग लेना चाहते है तो हम आपको बताते है कि आपको फ्री में होस्टिंग कहा से लेना है और कैसे लेना है इसके लिए आपको एक ईमेल आईडी कि जरूरत पड़ेगी चलिए आपको बताते है कि आपको कैसे करना है
1:- सबसे पहले https://www.freewebhostingarea.com/ की वेबसाइट पर जाना है और अपना डोमेन नाम डालकर Proced के बटन पर क्लिक करदेना है अगर आपके पास डोमेन नाम नहीं है तो पहले आप डोमेन खरीद लीजिये फ्री में डोमेन लिए हमारा ये पोस्ट पढ़े
2:- जब आप Proced के बटन पर क्लिक करोगे तो एक नया पेज ओपन होगा उसमे आपको अपना ईमेल डालना है और अपना पासवर्ड डालकर I have read the के बॉक्स पर टिक लगाकर CREATE के बटन पर क्लिक करदेना है जब आप CREATE के बटन पर क्लिक करोगे तो आपका होस्टिंग अकाउंट बन जायेगा अब आप अपना वेबसाइट बना सकते हो
अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद आता है तो मेरा फेसबुक पेज लायिक करे
0 comments:
Post a Comment