Top Contant

Friday 20 April 2018

अपने blog पर affiliate products को कैसे बढ़ावा दे? : Paise Kamaye


हेलो दोस्तों , हम ऐसे तरीकों को share करते हैं और करते रहेंगे जिनसे आप अपने blog से पैसे कमा सकते हैं. इनमे से एक सबसे बढ़िया तरीका affiliate marketing है. Affiliate marketing में आप एक ऐसा product चुनते हैं जो आपकी blogging niche के related होता है, उसके बारे में जागरूकता बनाते हैं, और फिर कोई आपके affiliate link को use करके कोई एक product खरीदता है और उसके लिए आपको एक referral commison मिलती है.
Affiliate products को बढ़ावा देने के लिए Affiliate marketing tips: 
Review post:
किसी भी product के killer review post को इस मामले में कुछ नहीं हरा सकता!
एक रिव्यु article आपके ब्लॉग readers के आगे एक नए product को introduce करता है और साथ में आपका opinion उनको ये भी बताता है कि आपको उस product को क्यों खरीदना चाहिए. कुछ बाते हैं जो आपको किसी भी Affiliate product का रिव्यु post लिखने के समय याद रखनी चाहिए.
रिव्यु honesty के साथ लिखा होना चाहिए. ज्यादातर लोग सिर्फ product के अच्छे points को दर्शाते हैं और उसकी कोई downside नहीं बताते. एक honest रिव्यु में ये दोनों चीज़े होनी चाहिए. Product की images को add जरूर करें, और वह सारी information दीजिये जो आपके पास आपके product को offer करने के बारे में हैं.
रिव्यु को personal tone में लिखिए क्योंकि लोग रिव्यु articles में निजी सिफारिश को ढूँढ़ते हैं.
ऐसा product चुनिए जिसको खुद use करने की भी आपकी सम्भावना हो.
अपने रिव्यु article के लिए search engine से ज्यादा CTR प्राप्त करने के लिए star-ratings को use करें. आप अपने blog post में star-ratings को add करने के लिए Author Review plugin को use कर सकते हैं. Search engine में आके blog post के results फिर कुछ ऐसे दिखेंगे.
Blog posts में promotion करना:
अपनी Affiliate income को बढाने का दूसरा तरीका ये है कि अपने blog posts में Affiliate लिनक्स को use करें. ऐसा करते समय आपको सिर्फ targeted posts ही लिखने चाहिए. Example के लिए जब आप इस विषय पर लिख रहें हों, WordPress blog के लिए सबसे बढ़िया hosting कैसे चुने, आप अंत में ऐसी एक line add कर सकते हैं: “मैं WordPress blog के लिए आपको इस होस्ट को recommend करता हूँ” और साथ में अपना Affiliate link add कर सकते हैं.
How-to articles:
DIY (Do it Yourself – अपने आप करें) type वाले articles Affiliate product promotion के लिए बढ़िया काम करते हैं. अगर आपका product technical है और उसे use करने के लिए instructions चाहिए, आप उस product के लिए एक tutorial guide लिख सकते हैं. यहाँ पर बढ़िया understanding के लिए कुछ examples हैं:-
  • अपने Hostgator host में additional domains कैसे add करें?
  • Bluehost पर WordPress कैसे install करें?
ऐसे tutorials केवल handy ही नहीं होते बल्कि आपकी search engine rankings को improve करने में भी help करते हैं. “How-to” articles search engines में हमेशा बढ़िया perform करते हैं.”
Coupon Codes को use करें:
इसे माने या न माने, पैसे बचाना हमेशा सबसे बड़ा marketing incentive होता है. जब भी कोई customer किसी product को खरीदता है और वह एक coupon box देखता है, वह search करता है “Product Name + Coupon”, और resulting coupon code के साथ, आपको फिर भी एक बढ़िया commission मिलती है.
याद रखें कि एक Affiliate marketer के तौर पर आपका goal सिर्फ coupon को share करना ही नहीं होना चाहिए पर कुछ ऐसा होना चाहिए कि customer उसे क्लिक करे नहीं तो वह आपकी sale count नहीं होगी. (कुछ exceptional Affiliate programs ऐसे हैं जहाँ coupons को sales की तरह माना जाता है.)
आप coupon codes के लिए एक monthly blog post भी लिख सकते हैं. (Example के लिए, December 2016 के लिए web hosting companies इत्यादि.)
यदि आप अलग-अलग coupon sites को notice करेंगे, वे आपको हमेशा ऐसा ही कहेंगे, “Coupon को देखने के लिए click करें” या “Merchant की site पर जाने के लिए Click कीजिये” और ऐसा ही कुछ और. इसका कारण उनके द्वारा cookie drop करना होता है. यहाँ पर reference के लिए एक image है:
Featured Post को use कीजिये:
चाहे वह एक रिव्यु post हो या coupon code post, आपका goal इन posts पर ज्यादा views प्राप्त करना होता है. On-page SEO के apart, आपको ऐसे posts को featured posts के रूप में set करके ज्यादा visibility प्राप्त करनी चाहिए. WordPress में एक handy feature जो आपको आपके blog post को homepage पर stick करना allow करता है. आप इसे इस पारकर कर सकते हैं.
Edit post section में, visibility पर click कीजिये, और “Stick this post to the front page” पर tick कर दीजिये.
Sidebar में banners को use कीजिये
जब आप अपने blog पर targated organic traffic प्राप्त कर रहें हों, banner advertisements बढ़िया काम करेंगी. Harsh के blog पर conversions का एक बधुत बड़ा हिस्सा banner ads से आता है. सही तरह से banner ads को use करना एक worthwhile task है. एक आम mistake जो बहुत से लोग regularly करते हैं कि वे बहुत सारे banners इकट्ठे लगा देते हैं, जोकि readers को बस confuse ही करते हैं. इसे avoid करने के लिए इस rule को follow कीजिये.
Similar Products की banner ads को कभी भी sidebar में place न करें:
Banner Ads recommended product के रूप में काम करती हैं. ऐसे multiple similar products के साथ, आप अपने readers को confuse ही करते हैं कि उन्हें क्या खरीदना चाहिए. यह एक बढ़िया idea है कि आप ऐसे products को place करें जोकि आपकी niche के related हो. Example के लिए, wordpress tips के एक blog पर आप इन चीज़ों के banner ads place कर सकते हैं: Themes, Plugins, Hosting Services इत्यादि.
अगर आपका एक multi-niche blog है, आप Adrotate plugin को आपकी ad-management के लिए use कर सकते हैं. यह plugin आपको category और geograohical locations के हिसाब से ads को show करने में help करेगा. आप अलग-alag banner ads के लिए A-B Testing भी कर सकते हैं.
Bonus Tip: अपने रिव्यु post कि जगह website का direct link दें. एक सबसे बड़ी गलती जोकि बहुत से Affiliate marketers करते हैं कि वे अपने रिव्यु post या किसी internal post का link दे देते हैं. यह गलत हैं क्योंकि एक product landing page हमेशा एक higher conversion के लिए optimized होता है, और obviously आपके रिव्यु post से बढ़िया होगा.

0 comments:

Post a Comment

About Me

author Sanjiv Rajbhar JankriDekho उन pro-bloggers और serious bloggers के लिए बनाया गया ब्लॉग है जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं. यह Hindi bloggers की एक community है. JankriDekho 10 जून, 2018 को Make Money Online blog के रूप में बनाया गया था. हमारी यह blog उन bloggers के लिए हैं, जो ब्लॉग को successful business में बदलने के trade के तरीकों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं
Learn More →