हेलो दोस्तों मेरा नाम संजीव राज है आज हम जीमेल के बारे में जानेगे -
Gmail Google का एक बेहतरीन आविष्कार हैं, जीमेल परियोजना गूगल विकसित कर्ता पॉल बुछेइत ने शुरू करने की घोषणा करने से कहीं साल पहले शरू किया गया था | पहले तो Gmail Google के कर्मचारी को उपयोग में लेने के लिए बनाया गया था | फिर 1 अप्रैल 2004 में हम सभी को उपयोग में लेनें के लियें अनुमति दी गई….और आज हम सब अच्छी तरह से जीमेल का उपयोग कर रहें हैं…
Gmail क्या हैं?
Gmail Google की एक निःशुल्क सेवा हैं, जिसमे POP3 और Web-mail सेवा Google हमें देता हैं, युनाइतेद किंगडम और अधिकतर देशों में इसे Google Mail से जाना जाता हैं, आम जनता के लिए 7 फ़रवरी 2007 को उपलब्ध किया गया.. Gmail Google की GEF 1.3 सर्वर पर चलता हैं..
Gmail डोमेन कैसे ?
Google ने सबसे पहले garfield.com के नाम से E-mail सेवा Start की थी, और यह E-mailसेवा कॉमिक स्ट्रिप नाम की वेबसाइट पर थी, जिससे एक बोहुत बड़ी मुस्किल का सामना करना पड़ता था की एक अलग Website पर जाना फिर वहा से जा कर E-mail में जा कर E-mail भेजना फिर जा कर Google ने gmail.com डोमेन से अपना E-mail सर्विस को आगे बढाया, इस दोरान 22 जून 2005 में Google ने अपने E-mail की URL कोड को बदल दिया |
G-mail डोमेन कुछ ही देशों में use किया जा रहा हैं क्यों की यह डोमेन कुछ ही देशों में उपलब्ध था | Google ने उसका भी हल निकाल कर जहाँ पर यह डोमेन नहीं था वहा Googlemail.com डोमेन को लोगों तक पोहुचाया |
दोस्तों अब आप अच्छे से जान गएँ होंगे की G-mail क्या हैं G-mail डोमेन कैसे और अब कैसे काम कर रहा हैं | आगे हम G-mail की कुछ विशेषताओं के बारें में जानेंगे |
G-mail की विशेषता
About Gmail storage
अप्रैल 1, 2004 को G-mail जब पहली बार लोगों के लिए Lunch किया गया था तब G-mail में सभी को 1GB तक Storage होती थी | फिर G-mail की पहली Anniversary पर Google ने तय किया की सब को इससे बेहतर दिया जाये और अप्रैल 1, 2005 को doubled storage कर दिया 2GB, फिर Google ने अपने सभी Product में बदलाव करता गया सेवा को बेहतर बनाता गया और अप्रैल 24, 2012 को Google ने फ्री Storage और आगे बढ़ाया और सब को 7.5 TO 10 GB Google Drive के रूप में दिया | Google ने अपने सभी चाहको के लिए अव G-mail के उपयोग कर्ता के लिए G-mail को और बेहतर बनाते मई 13, 2013 को All Over 3 service के लिए 15GB Free Storage दे दिया, जिसमे Google Drive,G-mail,Google+ ये 3 सेवाएं उपयोग में ले सकतें हैं |
G-mail प्रयोगशाला
G-mail प्रयोगशाला को लोगों के सामने जून 5,2008 को Lunch कियां गया, जिसमे E-mail को Bookmark करना, कीबोर्ड सॉर्टकट इत्यादि नयें महत्वपूर्ण सेवाओं को लाया गया, जिससे G-mail के इंजीनियर को लोगों के Feedback मिलते हैं साथ में कोनसी सेवा लोगों को पसंद आ रही है क्या पसंद नहीं है वो जानकारी ले सकतें हैं जिससें G-mail को और बेहतर बना दिया जाएँ, 10 दिसम्बर 2008 को G-mail ने Chatting box SMS सेवा को जोड़ दिया..
28 जनवरी 2009 को G-mail को offline उपयोग करने के लिए एक और कदम बढाया और उसे Google Gears के साथ जोड़ दिया |
G-mail on mobile
G-mail सेवा Mobile में बोहुत तेज़ी से आगे बढ़ने लगी और G-mail Mobile को 40भाषा में उपयोग कर सकतें हैं | यह एक Free service हैं, जिससे आप अपने Mobile से G-mail आसानी से Use कर सकते हैं |
Social Network Integration
फेब्रुअरी 9, 2010 Google ने एक Social Network tool को लोगों के सामने लाने का सोचा जिसका नाम Google Buzz रखा गया, जिसमे लोग Status Updates कर सकते थे और अपने Photos को भी, But Google Buzzआगे चल नहीं पाया कुछ Problem के चलतें, फिर जनुअरी 2014, G-mail ने G-mail के जितने भी User थे सभी के लिए Google+ Account Lunch किया जिसके चलते किसी भी User को New Email बनाने की जरुरत नहीं थी वो सिर्फ अपने G-mail के ID से Google+ का Account Manege कर सकतें हैं..
Voice In G-mail Chet
अगस्त 2010, Google ने सब को टेलेफोन सर्विस provides किया, जिसको G-mail Google chat कहतें हैं, यह एक official नाम हैं जिसको हम Google Video और Voice Chet कहतें हैं, यह Service से लोग Free में G-mail TO G-mail कही पर Free में Call कर सकतें है..
Google ने अपने User को सबसे बेहतर देने के लिए विडियोकांफेर्न्सिंग भी दिया जिसे Google hangout कहतें हैं…
G-mail Search
मे 21, 2012 Google Search G-mail के लिए आगे आया, जिसमे भेजे गएँ G-mail google drive, Event Google Calendar और Google site को हम खोज सकतें हैं, इसके साथ साथ उसे और बेहतर बनाने के लिए auto-complete Word का भी ओपसन दिया गया |
language input
G-mail अपने User को सभी तरह से बेहतरीन सेवा देने के लिए 75 भाषा को ऐड कर लिया जिससे सभी लोगों को आसानी हुई अपनी भाषा में E-mail sand करने में… जो अक्टूबर 2013 को किया गाया, साथ में Virtual Keyboard Input Tools डाला जिससे सीधे आप बिना किसी software के किसी भी भाषा में लिख सकतें हैं |
इस Post में इतना ही दोस्तों अगर आपको G-mail के बारें में और कोई सवाल हो तो आप निचे दियें गए कमेंट बॉक्स में अपना सवाल हमें पूछ सकतें हैं Helpहिन्दी आपको जल्द से जल्द प्रश्नों का उतर देगा,
0 comments:
Post a Comment