Top Contant

Thursday 19 April 2018

अपने जीमेल अकाउंट ( Gmail Account ) से पैसे कैसे कमाए







अपने जीमेल अकाउंट ( Gmail Account ) से पैसे कैसे कमाए  अभी तक शायद आपने जीमेल अकाउंट को प्लेस्टोर और दूसरी वेबसाइट में यूज़ किया होगा लेकिन अब ऐसी वेबसाइट भी आ गयी है जो हमे जीमेल के मेल पढने के पैसा देती है |कई मेल पर आपको अपने जीमेल अकाउंट से signup करना होता है | और signup करते ही आपके अकाउंट में पैसे जुड़ते जाते है | इन रुपयों को आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रान्सफर कर सकते है | तो हम आपको ऐसी 5 वेबसाइट के बारे में बता रहे है जो ईमेल पढने के पैसा देती है.

ईमेल पढने के पैसे देनी वाली वेबसाइट

1. mail money

इस वेबसाइट में एक ईमेल पढने से 10-100 रूपए मिल जाते है यदि आप अपने दोस्तों को इस वेबसाइट को रेफर करेंगे तो उनके signup करने से 100 रूपए अलग से मिलते है | अगर आप थोड़ी मेहनत करो तो इस वेबसाइट से महीने के 10000 रूपए कमा सकते है |

2. send earning

Adcode
इस वेबसाइट में रूपए की जगह डॉलर मिलते है लेकिन आप इन्हें रूपए में भी कन्वर्ट कर सकते है | जब आप इसमें फर्स्ट टाइम signup करते है तो 1 $ बोनस के तौर पर मिलता है | इससे पेमेंट लेने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम 30 $ होना चाहिए | यदि इस वेबसाइट में आपने 6 महीने तक लॉग इन नहीं किया तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है |

3. case4offers

इस वेबसाइट में signup करते ही 5 डॉलर मिल जाते है | जब आप इस वेबसाइट में गोल्डन मेम्बर बन जाओगे तो पेमेंट आपको सिर्फ 3 दिनों में मिल जायेगा | इस वेबसाइट में आप ऑनलाइन गेम रेफर करके भी रूपए कमा सकते है |

4. matrixmails

ज्यादा पैसे कमाने ये वेबसाइट आपकी मदद कर सकती है | इस वेबसाइट अगर आप थोड़ी मेहनत करेंगे तो इससे रोज के 1000 रूपए कमा सकते है | इस वेबसाइट में रेफर प्रोग्राम भी है यानि इसमें आपके पास इसका रेफर लिंक होगा उस लिंक को आप फेसबुक whatsapp में जैसी सोशल साईट पर शेयर करके आप अच्छी कमाई कर सकते है |

5. paisalive

इसके नाम से ही जाहिर है ये एक इंडियन वेबसाइट है लेकिन ये वेबसाइट बाकि वेबसाइट की तुलना में काफी कम रूपए देती है इस वेबसाइट को ज्वाइन करते ही 99 रूपए मिल जाते है और इसमें एक ईमेल पड़ने के 1-10 रूपए मिलते है | अगर पेमेंट की बात करे तो पेमेंट सिर्फ 15 दिनों में हो जाता है जो की चेक के रूप में मिलता है |

0 comments:

Post a Comment

About Me

author Sanjiv Rajbhar JankriDekho उन pro-bloggers और serious bloggers के लिए बनाया गया ब्लॉग है जो अपने ब्लॉग से पैसे कमाना चाहते हैं. यह Hindi bloggers की एक community है. JankriDekho 10 जून, 2018 को Make Money Online blog के रूप में बनाया गया था. हमारी यह blog उन bloggers के लिए हैं, जो ब्लॉग को successful business में बदलने के trade के तरीकों को सीखने के लिए तैयार रहते हैं
Learn More →